प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर आयोजित
Gonda News ::
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मन्दिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गोण्डा के प्रांगण में प्रारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल डा विकास श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। एनएसएस की छात्रा अंशू एवं टीम द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी आगन्तुकों का अभिनन्दन किया गया। वन्दना एवं गु्रप द्वारा पॉलिथिन हटाओ धरती बचाओ नाटक की प्रस्तुति की गयी। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव डा दीपेन सिन्हा, महाविद्यालय की प्राचार्या डा आरती श्रीवास्तव, उप प्राचार्या डा नीलम छाबड़ा एवं डा तन्वी जायसवाल ने शिविर लगाये जाने की उपयोगिता एवं इसके लाभों के बारे में विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठा मिश्रा ने किया। शिविर के प्रथम दिन ‘‘साक्षरता एवं जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियान’’ के तहत एनएसएस की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह के नेतृत्व में जानकी नगर के दो चयनित ग्राम उपरहितनपुरवा एवं रानीपुरवा में भ्रमण करके विभिन्न घरों में जाकर लोगों को साक्षरता एवं जनसंख्या नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा. आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. अमिता श्रीवास्तव, डा. आशू त्रिपाठी, कचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, सुषमा सिंह, प्रियंका तिवारी, नेहा जायसवाल, डा. डी. कुमार, अतुल तिवारी, अर्जुन चौबे, सुबेन्दु वर्मा, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, डा0 कुमकुम सिंह, डा. विमला, अरविन्द कुमार पाठक, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज सोनी, गंगेश त्रिपाठी, वन्दना मिश्रा, प्रीती श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, दिनेश श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।



