प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गेहूं खरीद पर आयोजित हुई कार्यशाला
Gonda News ::
गेहूं खरीद की शुरुआत एक मार्च से हो चुकी है, मगर फसल नहीं पकने की वज़ह से किसान गेहूं बेचने केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं। इस बीच खरीद से जुड़े अफसरों और कार्मिकों की एक कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में हुआ। जिला खरीद अधिकारी एडीएम चंद्रशेखर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला मे खरीद बढ़ाने के लिए हर सम्भव उपायों पर चर्चा हुई। डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने खरीद से जुड़े अफसरों, कार्मिकों और एजेंसियों को शासन की गाइड लाइन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से सवाल जवाब भी किया ताकि खरीद में इस बार निर्धारित लक्ष्य को भेदा जा सके।
लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसानों को जागरूक करने पर जोर डाला गया। कार्यक्रम मे शामिल सभी 98 क्रय केंद्रों के केंद्र प्रभारियों को खरीद से जुड़े टिप्स एआर कोआपरेटिव अशोक कुमार मौर्य ने दिए। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने भी जरूरी जानकारी दी। पीसीयू के जिला प्रबन्धक जितेन्द्र वर्मा ने सभी केंद्र प्रभारियों से कहा कि वे लोग किसानों की सुविधाओं का ध्यान जरूर रखेंगे जिससे कि किसान अपनी उपज को सरकारी केंद्र पर ही बेचे और शासन के निर्धारित मूल्य समर्थन योजना का लाभ अर्जित कर सकें।



