प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*👉महिला दिवस के पूर्व संध्या पर मैजापुर चीनी मिल ने डीएम व सीडीओ द्वारा सिलाई मशीन का कराया वितरण*
GondaNews:
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत बलरामपुर फांउडेशन द्वारा मैजापुर चीनी मिल प्रागंण में 110 उषा सिलाई मशीनों का वितरण जरूरतमन्द महिलाओं को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एम. अरून्मोली की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में बलरामपुर फांउडेशन, बलरामपुर (मैजापुर चीनी मिल) की ओर से पवन कुमार चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (गन्ना), श्री मुकेश कुमार झुनझुनवाला, महाप्रबन्धक, श्री सौरभ गुप्ता, प्रबन्धक (प्रशासनिक) व नरेन्द्र उपाध्याय सहायक महाप्रबन्धक (एच० आर०) आदिलोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सन्दीप अग्रवाल, मुख्य महाप्रबन्धक, मैजापुर चीनी मिल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनमानस को बताया कि स्वर्गीय पदमश्री मीनाक्षी सरावगी संस्थापक, बलरामपुर चीनी मिल समूह के मानव जीवन उत्थान के सपने को साकार करते हुए बलरामपुर फांउडेशन, बलरामपुर के द्वारा लगातार कई वर्षों से क्षेत्र की जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई एवं कढाई का प्रशिक्षण हेतु लगभग 40 ग्रामों मे प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कॉपोर्रेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी परियोजना के अर्न्तगत किया जा रहा है। जिसमें प्रशिक्षित महिलाओं को प्रत्येक वर्ष प्रशस्ति-पत्र एवं उषा सिलाई मशीन बलरामपुर फांउडेशन, बलरामपुर के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है।
कार्यक्रम में डॉ० रश्मि वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, गोण्डा, विशाल कुमार उपजिलाधिकारी, करनैलगंज, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिनके द्वारा बलरामपुर फाउडेंशन बलरामपुर के सौजन्य से किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना एवं प्रंशसा की गयी। उषा सिंलाई पाने वाली लाभार्थी श्रीमती रोशनी, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती गुड़िया, श्रीमती राम कुमारी आदि के चेहरे उषा सिंलाई मशीन पाते ही खिल उठे और महिलाओं ने बताया कि प्राप्त हुई उषा सिलाई मशीन से वह सिलाई एवं कढ़ाई कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन सुगम होगा। महिला लाभार्थी ग्राम विकरवा, सिंहपुर, पूरेमैदया, वीरपुर कटरा मंगरूही, नरायनपुर कलां, माधवपुर, उर्दीगोड़ा, बसन्तपुर, चहलवा चरेरा, शाहजोत, परसामहेशी, चौरी, बटौरा लोहांगी, संर्वागपुर, मैजापुर, चकसनिया, बमडेरा आदि ग्राम से थीं।



