इस्लाम खां, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
सेंट जेवियर्स स्कूल मालवीय नगर गोंडा के प्रांगण में कक्षा यूकेजी के बच्चों का ‘ ग्रेजुएशन डे ‘ का भव्य आयोजन कराया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती जीन आनंदम के मार्गदर्शन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सतरंगी छटा बिखेरी। बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजैन दत्ता ने कहा कि इस उम्र में बच्चों का मस्तिष्क विकसित होता है ऐसे समय में उन्हें अलग अलग मनोरंजक तरीके से सिखाया जाना जरूरी है। डॉ. घनश्याम गुप्ता ने बच्चों को मोबाईल के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर अभिभावकों को सचेत किया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कुछ बच्चों ने अपने पिता के साथ डांस की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने पूरे साल में क्या-क्या सीखा और कहां-कहां का भ्रमण किया, इसका बहुत ही सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। बच्चों के ताइक्वांडो के हैरत अंग्रेज कार्यक्रम ने लोगों को वाह – वाह करने पर मजबूर कर दिया। पूरे साल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया जिसमें अभिनव पटेल, प्रकृति महंत,अनवी पाठक, सनाया यादव, इनाया खान,काव्या श्रीवास्तव, युवराज सिंह,अक्षिता सिंह, खबाब रिजवान एवं अमृता सोनी के नाम प्रमुख है। कार्यक्रम में शिक्षका साक्षी सिंह व इरम रफीक के साथ सभी बच्चे गाउन पोशाक में अपनी डिग्री प्राप्त कर खुशी से झूम उठे। इस मौके पर सीनियर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. परविंदर संधू, डॉ मधुलिका गुप्ता, इंशा नइम, इरम रफीक, साक्षी सिंह, प्रेक्षा वशिष्ठ, गौरव उपाध्याय, प्रशांत सिंह कलहंस तथा वात्सल्य सिंह दर्पण कालिया,रजनी मिश्रा के साथ अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की मौजूदगी रही।



