छात्राओं को दिए गए स्वस्थ जीवन के टिप्स
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महिला महाविद्यालय , गोंडा द्वारा महर्षि अरविंद बाल शिक्षा मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस पर आयुष विभाग के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, गोंडा – डॉक्टर अरुण कुमार कुरील के नेतृत्व में योग प्रशिक्षक करुणेश पटेल एवं प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मौसमी सिंह एवं डॉक्टर नीतू सिंह के नेतृत्व में प्रतिभागियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमे निर्णायक मंडल द्वारा निर्धारित प्रथम स्थान उमरा मेराज , द्वितीय स्थान अर्चना मिश्रा और तृतीय स्थान एकता तिवारी को प्रदान किया गया। भोजन के उपरांत स्वयं सेविकाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम स्थान रेनू सोनकर , द्वितीय स्थान राशी गुप्ता एवं तृतीय स्थान दीपा ने प्राप्त किया ।



