सुभाष इण्टर कालेज ने मतदाता जागरुकता के लिए हस्ताक्षर अभियान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
सुभाष इण्टर कालेज उमरी वेगमगंज गोण्डा द्वारा आज दिनांक 1/24 को मतदाता जागरूकता रैली कालेज प्राण्गण से निकलकर, सुभाष नगर अठसा, जफरपुर, उमरी वेगमगंज बाजार में जागरुकता स्लोगन का जय घोष करते मतदाताओं से हस्ताक्षर कराकर अपने का प्रयोग मत अवश्य करेंगे के शपथ्पल पर हस्ताक्षर कराया यह कार्य NCC के केडेट्स द्वारा किया गया रैली के मुख्य आयोजक प्रधानाचार्य सहदेवसिंह के नेतृत्व में प्रवन्धक-प्रसान्त सिंह अध्यक्ष- सत्यप्रकाश सिंह उपाध्यक्ष अजय सिंह व विद्यालय के समस्त कर्मचारी तथा थानाध्यक्ष संजीव कुमार वर्मा रैली बापस के साथ विद्यालय परिषर में भारत के नक्शे में प्रत्येक मतदाता बापस करेगस का लोगो बनाया। आम मतदाता को यह संदेश देने का प्रयास किया – हम नये राशक्त राष्ट्र को कल्पना तब साकार कर पायेंगे जब प्रत्येक मतदाता २० मई को अपने मत का प्रयोग एक विश्वसनीय सरकार को चुनने में करेंगे। थानाध्यक्ष तने अपने सम्बोधन में बच्चों को जागरूक करते हुए युवा मतदाता जागेगा शसक्त लोकतन्त्र बनायेगा प्रधानाचार्य द्वारा बनाये गये पुरान्सा की २० मई 2024 को भारत लोगो का मतदाता संदेश दिया जागो को के रखूप में मनाने का कर्मचारियों को संकल्प दिलाया इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



