प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में रोली चंदन लगाकर बच्चों का स्वागत करती शिक्षिका कल्पना तिवारी
सत्र के पहले दिन उत्साह से लबरेज दिखे बच्चे, चहक उठे स्कूलों के आँगन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
सत्र के प्रथम दिवस पर प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में व नवप्रवेशी बच्चों का रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया। शिक्षक संकुल कल्पना तिवारी एवं प्रधानाध्यापिका वन्दना पटेल ने बच्चों का स्वागत किया। फूल, माला एवं उपहार देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापिका वंदना पटेल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि स्कूल के लिए ये उत्सव का दिन है। शिक्षिका कल्पना तिवारी ने कहा कि – प्रथम दिन विद्यालय का परिवेश नवप्रवेशी बच्चों के लिए रुचिपूर्ण एवं आकर्षक हो ऐसा प्रयास विद्यालय परिवार द्वारा किया गया है। • वर्षा त्रिपाठी , माधवी सिंह, अनिल प्रजापति रिंकू यादव पूनम यादव आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
खुले स्कूल, सत्र के पहले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत
Gonda News ::
आज से स्कूल खुल गए हैं. नए सत्र का पहला दिन आज से शुरू हुआ है. छोटे बच्चों का चंदन तिलक लगाकर स्कूलों में स्वागत हुआ. पहली बार स्कूल आने वाले छोटे बच्चों को स्कूलों में टॉफियां और चॉकलेट देकर उनका वेलकम किया गया.
एक अप्रैल से स्कूलों में नए शिक्षा सत्र का आगाज हुआ है. छुट्टियों के बाद स्कूल रीओपन हुए, छात्र-छात्राओं के लिए नई क्लास का आज पहला दिन है. पहले दिन स्कूलों में बच्चों का भव्य स्वागत किया गया. छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों तक सभी को चंदन का तिलक लगाकर उनका वेल्कम हुआ नन्हें मुन्नों को टॉफी चॉकलेट देकर उनका स्वागत किया गया.नए शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूलों में पहुंचे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. वहीं, नर्सरी और केजी में दाखिला लेने वाले छोटे बच्चे जो पहली बार स्कूल पहुंचे, उनका टॉफी और चॉकलेट देकर भी स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने स्वागत किया. इस दौरान बच्चे काफी खुश नजर आए. कई स्कूलों में नए आने वाले बच्चों के लिए फर्स्ट डे आफ स्कूल के नाम से सेल्फी लेने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे.जहां पर जाकर बच्चों ने अपने अभिभावकों और शिक्षकों के साथ सेल्फी ली। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज जिन बच्चों का स्कूल में पहला दिन था उनका स्वागत टॉफी देकर और चंदन का तिलक लगाकर किया गया और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली गई. पहले दिन आने वाले बच्चों को स्कूल में असहज महसूस ना हो इसके लिए उनको एक खुशनुमा माहौल और उनके अनुकूल वातावरण देने की कोशिश की गई, जिससे कि बच्चे शिक्षकों के साथ जल्दी से घुल मिल जाएं और आगे स्कूल आने में अपने अभिभावकों को परेशान ना करें.
स्कूल के बारे में अभिभावकों को पहले दी गई। सुभागपुर कम्पोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शकुन्तला सिंह, मीनाक्षी, प्रतिज्ञा मिश्रा, पूनम गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव आदि रहीं। बताया कि स्कूल खुलने से पहले नए बच्चों के अभिभावकों को भी स्कूल में बुलाकर उन्हें स्कूल के नियमों और टीचर्स के साथ उनका परिचय कराने का भी सत्र आयोजित किया गया था. इसमें सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया और स्कूल के नियमों के बारे में जानकारी दी गई.
स्कूल के पहले दिन उत्साह से लबरेज दिखे बच्चे
स्कूल में भी नए शिक्षा सत्र के पहले दिन बच्चों को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. प्रधानाचार्य ने बताया कि पहले दिन पुराने बच्चों में अधिकांश बच्चे स्कूल आए. उसके अलावा नए दाखिला लेने वाले बच्चों की भी अच्छी संख्या रही. उन्होंने बताया कि सत्रारम्भ से स्कूल का समय भी सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक हो गया है. इससे पहले सर्दियों वाला समय सुबह 10:00 से 3:00 वाला समय ही लागू था. जिन बच्चों का आज स्कूल में पहला दिन है उनको स्कूल में घुमाया जाएगा. उन्हें पूरा स्कूल दिखाया जाएगा. साथ ही स्कूल में होने वाली जो भी खेल गतिविधियां हैं उनसे भी उन्हें परिचित कराया जाएगा।
पौधरोपण कर नये सत्र की हुई शुरुआत
Gonda News ::
गोण्डा। हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय गोड़ियन पुरवा में एआरपी राखाराम गुप्ता ने पौधरोपण करके नए सत्र की शुरुआत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत सिंह ने अपने विद्यालय में हरियाली नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सत्र की शुरुआत में पौधरोपण करके बच्चों में सामाजिकता और नैतिकता का विकास करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से पर्यावरण संरक्षण करने में सहायता मिलती तथा विद्यालय का भौतिक परिवेश अच्छा दिखने लगता है तथा चारों ओर हरियाली आ जाती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत सिंह और सहयोगी शिक्षकों का पौधरोपण कर हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत करना सराहनीय है, परन्तु अभी और पौधरोपण करने की आवश्यकता है, जिससे हरियाली चारो ओर फैल जाये।
प्रधानाध्यापक अजीत सिंह ने बताया कि विद्यालय को हराभरा रखने और भौतिक परिवेश को बेहतर करने के लिए लगातार विद्यालय में कार्यक्रम कराया जायेगा। ऐसे कार्यक्रमों में समुदाय के लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है, जिससे अपनत्व पैदा होता है।
इस कार्यक्रम के दौरान राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एआरपी राखाराम गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत सिंह, शिक्षक अभिषेक सिंह, सरिता तिवारी तथा बच्चे आदि सभी उपस्थित रहे।



