*सोनबरसा में आयोजित हुआ छात्र-छात्राओं का प्रगति पत्र वितरण, सम्मान व विदाई समारोह*
*विदाई की बेला पर सोनबरसा स्कूल के बच्चे व शिक्षक हुए भावुक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में आठवीं उत्तीर्ण हुए बच्चों का सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही कक्षा एक से आठवीं तक के वे बच्चे जो प्रथम, द्वितीय व वृत्तीय स्थान पर थे उनको सम्मानित किया गया। बच्चों में अंक पत्र वितरण के साथ ही पुरस्कार स्वरूप थाली, कॉपी आदि भेंट किया गया। साथ ही अव्वल रहे सभी बच्चों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। परीक्षा फल के क्रम में निधि, अंजनी, संध्या वर्मा, अंशिका, चांदनी यादव, ताज मोहम्मद, अमन कुमार अपनी अपनी कक्षा में प्रथम। प्रकार आकृति भूमिका मौर्य मोहम्मद शोएब, ज्योति, लक्ष्मी भारती, अंजनी पासवान,रिया शर्मा, लक्ष्मी कनौजिया ,खुशनज बानो अपनी अपनी कक्षा में द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार रितेश कुमार, अंशु, अजीत कुमार ,साकिरा बानो बानो, शिवपूजन, युवराज यादव, माधुरी संजू निषाद व सुषमा अपनी अपनी कक्षा में तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर पर प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान, स्पेशल एजुकेटर, रामसुख वर्मा, शिक्षकों में बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, सुरेश कुमार, देवेंद्र प्रताप, अमर ज्योति, चित्रावती मौर्य, अनुराधा मिश्रा व पूनम यादव उपस्थित रहे।



