एआरपी राखाराम गुप्ता ने किया किताबों का वितरण।
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय पोस्टऑफिस पुरवा में एआरपी राखाराम गुप्ता ने किताब वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 5 और 4 के बच्चों को किताब वितरित करते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग का यह सराहनीय और प्रशंसनीय कार्य है। बच्चों को समय से किताब के वितरण को लेकर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। किताब वितरण के दौरान उन्होंने महसूस किया कि किताब पा कर बच्चों का चेहरा जोश से भर जाता था। विद्यालय प्रभारी के रूप में शिक्षक हरिनारायण जी ने कहा कि बच्चे किताब पाते ही खुश हो गये और व्यवस्थित करते हुए धन्यवाद बोला ।शिक्षिका आराधना राय ने बच्चों को घर पर नियमित किताब पढ़ने को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान एआरपी राखाराम गुप्ता, शिक्षक हरिनारायण, आराधना राय, संतोष कुमार सिंह, गीता सिंह आदि सभी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *