रोली चंदन लगाकर बच्चों का किया गया स्वागत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
हलधरमऊ के प्राथमिक विद्यालय पतिसा में आज नवप्रवेशी बच्चों को रोली और चंदन लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान एआरपी रखाराम गुप्ता के द्वारा बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे नियमित विद्यालय आकर सीखते है उनमें, अनियमित विद्यालय आने वाले बच्चों से ज्यादा सीखते है। बच्चों के शुरूआती चरण में सीखना बहुत तेज होता है, इसीलिये अभिभावक को नियमित विद्यालय भेजना चाहिये । अजय कुमार ने कहा कि एआरपी श्री राखाराम जी के नेतृत्व में जहाँ आज नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत करते हुए , रोली और चंदन लगाया गया वही बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई। कक्षा एक में माला, रंजना, अंजली, अर्जुमन, लक्ष्मी, सचिन और सुनैना का स्वागत हुआ। इस दौरान एआरपी राखाराम गुप्ता, शिक्षक अजय कुमार, अनुराधा और चन्द्र कुमार शुक्ला आदि सभी उपस्थित रहें।



