🟤 *एडीएम ने राजनैतिक दलों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ*
🔴 *बिना अनुमति रैली या जनसभा की तो होगी कार्यवाही*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में आदर्श आचार संहिता के उपबन्धों के तहत रैली, वाहन, जुलूस, झण्डे, बैनर व पोस्टर इत्यादि हेतु अनुमति प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की। इण्डियन नेशनल कांग्रेस से प्रमोद मिश्र, भारतीय कम्युनिस्ट (मार्क्सवादी) से अमित शुक्ल, भारतीय जनता पार्टी से राघवेन्द्र ओझा, बहुजन समाज पार्टी से रामशरण गौतम, समाजवादी पार्टी से जावेद अख्तर मौजूद रहे। उन्होंने सभी को बताया कि किसी भी प्रकार की अनुमति यथा झण्डा, बैनर, पोस्टर, वाहन, जुलूस, रैली व जनसभा इत्यादि के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एमसीएमसी कक्ष में एकल खिड़की की स्थापना की गयी है। बिना अनुमति ये सारी गतिविधियों आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानी जायेंगी। बिना अनुमति रैली या जनसभा की तो विधिक कार्यवाही की जायेगी।



