उन्नतिशील अगेती प्रजाति के गन्ने की करें बुवाई : डा.आर.बी. राम
गन्ना बुवाई का उप गन्ना आयुक्त ने लिया जायजा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए गन्ना विकास परिषद नवाबगंज के ग्राम धनेश्वर में उप गन्ना आयुक्त देवीपाटन मंडल डॉ. आरबी राम व कुंदरखी चीनी मिल के यूनिट हेड पीएन सिंह ने किसान गोष्ठी कर गन्ना बुवाई की आधुनिक तकनीकि पर किसानों से विस्तार से चर्चा किया।

इस दौरान उन्होंने अस्वीकृत गन्ना प्रजाति सीओपीके 05191 तथा रेड रॉट से प्रभावित को. 0238 की बुवाई न करने की सलाह दी। उप गन्ना आयुक्त ने बीज बदलाव पर बल देते हुए गन्ने की नवीन स्वीकृत प्रजातियों जैसे- को. 0118, को. लख. 14201, को.शा. 17231, को.शा. 13235 तथा को. 15023 आदि की ही बुवाई करने की सलाह दी। गोष्ठी में कमल बहादुर सिंह, शिव शंकर वर्मा, राम अनुज वर्मा, जय प्रकाश सिंह , गुड्डू सिंह, अर्जुन वर्मा, पहलवान सिंह आदि किसान उपस्थित उपस्थित रहे ।इसके साथ ही उप गन्ना आयुक्त ने धनेश्वर ग्राम के कृषक दिनेश कुमार के सहफसली प्लॉट गन्ना व धनिया का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त नबाबगंज समिति क्षेत्र के ग्राम उदयपुर के किसान नीबू लाल के को. लख. 14201 प्रजाति के ट्रेंच विधि से बोए गए प्लॉट का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम बडेलिया के किसान शमसुल हक के पेड़ी प्लॉट, ग्राम कुरदा के अब्दुल समद के को. 0118 प्रजाति के पौधा एवं पेड़ी प्लॉट को देखा। इसी प्रकार ग्राम बंधवा के किसान कर्मवीर के गन्ना व खीरा के सहफसली प्लॉट का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के समय कुंदरखी चीनी मिल के ए.जी.एम. रमापति त्रिपाठी, फील्ड स्टाफ अभिषेक सिंह एवं अंकित सिंह उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *