लोकसभा कैसरगंज एवं गोण्डा के समस्त एआरओ तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
*जनपद के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से हो पालन-जिला निर्वाचन अधिकारी*

 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी DM Neha sharma ने लोकसभा कैसरगंज एवं लोकसभा गोंडा के समस्त एआरओ तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त एआरओ तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों के एफएसटी टीमों को पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहें और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा क्षेत्र में जनता से साथ कर रहे बैठक तथा जनसभा की परमिशन नियमानुसार एमएमसी कमेटी से लिए है या नहीं इस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बैठक में उन्होंने कहा है कि  निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कड़ाई के साथ किया जाय। साथ ही साथ क्षेत्रों में भ्रमण करते समय मतदाताओं को आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक भी किया जाय।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर, तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गोण्डा, एआरओ कैसरगंज, एआरओ पयागपुर, एआरओ उतरौला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा सहित सभी अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *