श्रीराम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव
रामनवमी पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, झूमे श्रद्धालु
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला रानी बाजार में प्रभु श्री राम का प्रकट उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।

पूरे मंदिर परिसर को पुष्प एवं गुब्बारों से सजाया गया। महिला सदस्य प्रभु श्री राम नाम की साड़ी पहन कर बेहद सुंदर प्रतीत हो रही थी।
प्रातः काल से ही मंदिर में सुंदरकांड का पाठ प्रारंभ हो गया जिसमें दीपक मोदी, श्याम भैया, महेश अग्रवाल, बृजेंद्र सिंघल, व बहुत सारे भक्त भक्तों ने भाग लिया। उसके उपरांत भजन कीर्तन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। भजनों की गंगा बहाने में महिला मण्डल व मारवाड़ी की समाज की महिलाओं ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया l ठीक 12:00 बजे भगवान के जन्म की लीला दिखाई गई l

भगवान प्रभु श्री राम आज नई पोशाक व सुन्दर आभूषणों में अत्यंत शोभायमान प्रतीत हो रहे थे। प्रभु को 56 भोग अर्पण किया गया। जन्म के उपरांत उपस्थित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, परमानंद शर्मा, चांदमल मित्तल, रमेश, अनिल अग्रवाल, देवाकर सोमानी, सीमा अग्रवाल, सरिता नेवटिया, सुधा अग्रवाल, नीलम जैन, पूजा केडिया, मारवाडी युवा मंच महिला शाखा की अध्यक्षा नीतू गर्ग, पूनम मित्तल, सरोज अग्रवाल, शारदा गर्ग, सरोज अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, आदि भगत उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *