*विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोनबरसा में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम*
नीम का पौधा लगा आक्सीजन डोनेशन का दिया संदेश*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चित्र कला, निबंध लेखन व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिसेफ ऐक्शन एड की ब्लाक समन्वयक नूरजहां शाह द्वारा नीम का पौध लाकर स्कूल में रोपित किया। इस अवसर पर शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया, शताब्दी वर्मा, देवेंद्र प्रताप, सुरेश कुमार, अनुराधा मिश्रा व पूनम यादव उपस्थित रहीं। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में सूरज कुमार,राज कुमार, अंशिका मौर्य,मालती,साविरा, अजीत, माधुरी, अंकित मौर्य, साविर अली, मंजीत, अर्चना, साक़िरा, सेजल, आकाश, वृजमोहन आदि बच्चों के कार्य सराहनीय रहे।



