जिले की दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
गोंडा सीट की रिटर्निंग अफसर डीएम नेहा शर्मा और कैसरगंज सीट के लिए रिटर्निंग अफसर एम अरुंमोली ने शुरू करायी प्रक्रिया
दोनों सीटों के लिए 23 पर्चे लिए गए मगर नहीं हुआ एक भी दाखिला
*लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से 17 फार्म गया, तो कैसरगंज से 6 फार्म गया*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 को दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। जिसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 11 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है जिसमें लिए गए कुल 17 फार्म हैं, इसी प्रकार लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से 6 लोगों ने नामांकन फार्म लिया है जिसमें कुल 6 फार्म गये हैं। पहले दिन कोई भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ है।

शुक्रवार को गोंडा लोकसभा सीट की रिटर्निंग अफसर डीएम नेहा शर्मा और कैसरगंज लोकसभा सीट की रिटर्निंग अफसर सीडीओ एम अरुंमोली ने चुनाव की अधिसूचना अपने अपने क्षेत्र के लिए जारी की, इसी के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया की शुरूआत हो गई। उम्मीदवारी के दावेदारी के लिए दावेदारों ने पर्चे लिए भी। कुछ बड़े सियासी चेहरों के लिए उनके प्रतिनिधियों ने पर्चे लिए हैं। जिसमें से भाजपा टिकट से गोंडा सीट से उम्मीदवार कीर्तिवर्धन सिंह और इन्डिया गठबंधन की साझा उम्मीदवार समाज वादी पार्टी के टिकट से चुनाव मैदान मे उतरने जा रही श्रेया वर्मा के लिए भी पर्चा लिया गया। पहले दिन गोंडा और कैसरगंज सीट के लिए कुल 23 पर्चे लिए गए मगर एक भी दाखिला नहीं हुआ।

लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कीर्ति वर्धन सिंह के प्रतिनिधि द्वारा दो सेट फॉर्म लिया गया भाजपा पार्टी से, गौतम प्रसाद शर्मा निवासी धौरहरा के द्वारा लोकसभा कैसरगंज एवं गोंडा से एक-एक सेट फॉर्म खरीदा गया निर्दलीय, विनोद कुमार सिंह निवासी बछईपुर के द्वारा लोकसभा गोंडा से एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा गोंडा से श्रेया वर्मा निवासी सिरौली बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा चार सेट फॉर्म लिया गया समाजवादी पार्टी से, लोकसभा गोंडा से राघवेंद्र निवासी नवागांव देवरिया अलावल के द्वारा स्वयं दो सेट फॉर्म लिया गया भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से मोहम्मद शाकिर निवासी इमामबाड़ा के द्वारा स्वयं एक सेट फार्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से राम उजागर निवासी भरथापुर बलरामपुर ने स्वयं एक सेट फॉर्म खरीदा निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से ओमप्रकाश तिवारी निवासी किरतापुर रेहरा बाजार बलरामपुर के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से दीपक पाठक निवासी बड़ाहाट जनपद बहराइच ने स्वयं एक सेट फार्म लिया कांग्रेस पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से विनोद कुमार पटेल निवासी नेवादा प्रतापगढ़ ने स्वयं एक सेट फॉर्म लिया सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से सय्यद अब्दुल रऊफ निवासी मेवातियान गोंडा के द्वारा स्वयं एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र गोंडा से श्रीमती अरुणिमा पांडेय निवासी मकान नंबर 4/105 गोमती नगर लखनऊ के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फार्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा गोंडा से राकेश कुमार वर्मा निवासी सिरौली गौसपुर बाराबंकी के प्रतिनिधि द्वारा एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से वैभव कुमार श्रीवास्तव निवासी गरीबी पुरवा गोंडा के द्वारा एक सेट फॉर्म लिया गया निर्दलीय, लोकसभा कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय निवासी इंदिरा नगर लखनऊ ने स्वयं एक सेट फॉर्म लिया निर्दलीय।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *