एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ महिला रोगों को लेकर एक सेमिनार
भगवान धन्वन्तरि के प्रतिमा का हुआ अनावरण
विश्व आयुर्वेदिक परिषद और नस्या के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
विभिन्न मेडिकल संस्थानों की विभूतियां रहीं मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
 रविवार को एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, लखनऊ रोड हारीपुर गोंडा में विश्व आयुर्वेद परिषद एवं नस्या के संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वास्थ्य एवं मूत्रवह श्रोतस विकार पर एक राष्ट्रीय सेमिनार “आरोग्यम” का भव्य शुभारंभ भगवान श्री धन्वंतरि जी की प्रतिमा के अनावरण पूजन एवं नवनिर्मित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सभागार के उद्घाटन के साथ संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति  प्रोफेसर एके. सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉक्टर जी एस तोमर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ माखनलाल, प्राचार्य राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज लखनऊ संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर ओ.एन. पांडेय, अध्यक्ष श्रीमती अलका पांडेय ,प्रबंध निदेशक डॉक्टर आयुष पांडेय, सचिव डाक्टर आयुषी पांडेय, निदेशक श्री अजिताभ दुबे, प्रशासक श्री धीरज कुमार दुबे ,प्राचार्य डॉक्टर सिंपल चौहान आदि के द्वारा दीप प्रज्वलन गणेश वंदना, धनवंतरी वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में आगंतुक मुख्य वक्ताओं एवं अतिथियों के द्वारा ज्ञान अनुभव एवं उपलब्धियों को समस्त छात्र-छात्राओं के सम्मुख प्रस्तुत किया गया, जिसमें मुख्य रूप से राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज लखनऊ से प्रोफेसर डॉक्टर शशी शर्मा ,बीएचयू से प्रोफेसर डॉक्टर सुनीता सुमन प्रोफेसर, डॉक्टर एसी. कार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन डॉक्टर ओएन पांडेय, अध्यक्ष अलका पांडेय, प्राचार्या डॉक्टर सिंपल चौहान ,निदेशक अजिताभ दुबे, प्रशासक धीरज कुमार दुबे ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
अतिथि को सम्मानित करते डॉ ओ एन पांडे

 

भगवान धन्वन्तरि, श्री गणेश और सरस्वती वंदना प्रस्तुत करती मेडिकल को छात्राएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *