वोटरों को जागरूक करने के अभियान से जुड़ा एससीपीएम ग्रुप
DM Neha Sharma की जागरुकता मुहिम को जिले में मिली धार
12 मई रविवार को आयोजित होगा कार्यक्रम
मेडिकल और नर्सिंग की छात्र छात्राएं करेंगी कार्यक्रम मे प्रतिभाग, दिलाई जाएगी मतदान और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ
मेरा गोंडा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान के नारों से गूंजेगा मेडिकल कॉलेज का परिसर
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News :
DM Neha Sharma के मतदाता जागरुकता की मुहिम को जिले में धार मिली हुई है। इस मुहिम से एससीपीएम ग्रुप भी जुड़ा है जिसके क्रम में एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को मेडिकल कॉलेज के परिसर में किया जाएगा। संस्थान के डायरेक्टर अजिताभ दुबे ने बताया कि कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिसमें मतदाता जागरुकता के लिए के तहत प्रतियोगिता और हस्ताक्षर अभियान चलेगा। कार्यक्रम मे आने वाले अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कालेज के प्रशासक धीरज दुबे ने बताया कि संस्थान ने मतदाता जागरुकता बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है।

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य विकास अधिकारी एम अरुंमोली, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, विशेष अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेंगी। संस्थान के चेयरमैन डॉ ओएन पांडे, अध्यक्ष अल्का पांडे, प्रबन्ध निदेशक डॉ आयुष पांडे, सचिव डॉ आयुषी पांडे मौजूद रहेंगे।

हमारी नर्से हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति : कार्यक्रम में नर्सिंग प्रथम वर्ष का 16 वां अधिवेशन होगा। जिसमें अतिथियों का संबोधन होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *