*पक्षियों के लिए दाना पानी व घोंसले की व्यवस्था कर सोनबरसा के बच्चों ने दिखाया प्रकृति प्रेम*
*गौरैया बचाओ अभियान के अंतर्गत सोनबरसा के बच्चों ने टहनियों पर टांगें दाना, पानी व घोंसले*
प *पक्षियों के लिए दाना पानी व घोंसले की व्यवस्था कर सोनबरसा के बच्चों ने दिखाया प्रकृति प्रेम*
*गौरैया बचाओ अभियान के अंतर्गत सोनबरसा के बच्चों ने टहनियों पर टांगें दाना, पानी व घोंसले
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता ।
Gonda News :
मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर के बच्चों व शिक्षकों ने एक नेक कार्य की शुरुआत करते हुए पक्षियों के लिए दाना, पानी व घोंसले की व्यवस्था कर प्रकृति प्रेम का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में स्प्राइट की बोतल काटकर पानी रखने के लिए वर्तन तैयार किया दाना रखने के लिए टोकरी की व्यवस्था की व प्लाई का घोंसला बनाकर पक्षियों के लिए आशियाने की व्यवस्था की। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया के मार्गदर्शन में बच्चों ने बोतल में पानी, टोकरी में दाना रखकर पेड़ों की टहनियों पर टांगें गये। साथ ही कुछ घोंसले को टहनियों पर टांगा गया व कुछ को टहनियों के बीच रखा गया। छात्र छात्राओं सूरज, संजू, करिश्मा, राजकुमार, अजीत, विनोद, अमन, अर्चना, वृजमोहन, अनामिका, शोएब, माधुरी, शिवा, प्रिंस, कुसुम, संगीता, उन्नति आदि को प्रतिदिन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, अमर ज्योति, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य, सुरेश कुमार आदि उपस्थित र
*सोनबरसा में हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन*- मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के डाक्टरों की टीम द्वारा सोनबरसा के बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण व उपचार किया गया। गम्भीर समस्या से ग्रसित सात बच्चों अनामिका के चेस्ट एक्स-रे, संजू, सलोनी, संगीता, ऋषि, करन सुन्दरी आदि बच्चों के नेत्र परीक्षण कर चश्मा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर बुलाया गया। डॉ किरन कसौधन के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम वन्दना पांडेय, अमर नाथ व सुप्रिया श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का वजन, लम्बाई का मापन किया गया साथ ही आंख, कान, नाक आदि का गहन परीक्षण करते हुए आवश्यकता अनुसार पैरासिटामोल, एल्वेन्डाजोल, विटामिन- ए व आयरन की गोली दी गई। इस प्रकार कुल 96 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम मनकापुर के बच्चों व शिक्षकों ने एक नेक कार्य की शुरुआत करते हुए पक्षियों के लिए दाना, पानी व घोंसले की व्यवस्था कर प्रकृति प्रेम का प्रदर्शन किया। इसी क्रम में स्प्राइट की बोतल काटकर पानी रखने के लिए वर्तन तैयार किया दाना रखने के लिए टोकरी की व्यवस्था की व प्लाई का घोंसला बनाकर पक्षियों के लिए आशियाने की व्यवस्था की। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया के मार्गदर्शन में बच्चों ने बोतल में पानी, टोकरी में दाना रखकर पेड़ों की टहनियों पर टांगें गये। साथ ही कुछ घोंसले को टहनियों पर टांगा गया व कुछ को टहनियों के बीच रखा गया। छात्र छात्राओं सूरज, संजू, करिश्मा, राजकुमार, अजीत, विनोद, अमन, अर्चना, वृजमोहन, अनामिका, शोएब, माधुरी, शिवा, प्रिंस, कुसुम, संगीता, उन्नति आदि को प्रतिदिन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, अमर ज्योति, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
*सोनबरसा में हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन*- मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के डाक्टरों की टीम द्वारा सोनबरसा के बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण व उपचार किया गया। गम्भीर समस्या से ग्रसित सात बच्चों अनामिका के चेस्ट एक्स-रे, संजू, सलोनी, संगीता, ऋषि, करन सुन्दरी आदि बच्चों के नेत्र परीक्षण कर चश्मा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर बुलाया गया। डॉ किरन कसौधन के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम वन्दना पांडेय, अमर नाथ व सुप्रिया श्रीवास्तव द्वारा बच्चों का वजन, लम्बाई का मापन किया गया साथ ही आंख, कान, नाक आदि का गहन परीक्षण करते हुए आवश्यकता अनुसार पैरासिटामोल, एल्वेन्डाजोल, विटामिन- ए व आयरन की गोली दी गई। इस प्रकार कुल 96 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।



