*जिलाधिकारी ने चुनाव के दृष्टिगत जनपद की सीमाओं का किया निरीक्षण*
*मतदान के 72 घण्टे पहले ही जनपद की सील होंगी सभी सीमायें, जांच करने के बाद होगा प्रवेश*
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News :
लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आगामी 20 मई को जनपद में होने वाले मतदान के मद्देनजर जनपद की अयोध्या तथा बस्ती के सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद की सभी सीमाओं पर विशेष रूप से सुरक्षा की व्यवस्था, तथा बैरीकेटिंग की जाय, ताकि आने जाने वाले लोगों का कड़ाई के साथ जांच की जाय, ताकि चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अनाधिकृत लोग कोई भी गलत कार्य न करने पायें। इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हैं कि 72 घण्टे के पहले ही जनपद की सीमाओं को बैरीकेटिंग के माध्यम से सील कर दिया जाय, तथा पूरी गहनता के साथ जांच करने के बाद ही लोगों को जनपद की सीमा के अन्दर प्रवेश दिया जाय। जनपद की सीमाओं के अंदर वाहनों का प्रवेश पूरी गहनता के साथ जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाय।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष नवाबगंज मनोज कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



