बिजली समस्या पर फोन लगाएं समाधान पाएं
बिजली विभाग ने जारी किया कंट्रोल रूम का फोन नंबर
24×7 घण्टे कंट्रोल रूम पर हो रही सुनवाई
समस्या के समाधान के लिए त्वरित टास्क फोर्स
8004922553 पर फोन करके समस्या पंजीकृत करा सकेंगे उपभोक्ता
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News : बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभाग ने कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है। समस्या के तत्काल निस्तारण के लिए फील्ड की टीम लगाई गई है। कंट्रोल रूम पर आने वाली सभी सूचनाएं पंजीकृत करने के लिए कंट्रोल रूम पर कर्मचारियों को तैनाती 24×7 के लिए की गई है।
अधीक्षण अभियंता आशीष सिन्हा ने बताया कि उपभोक्ताओं के विद्युत व्यवधानों को त्वरित गति से दूर कराये जाने के लिए न्यू हाइडिल कालोनी कैम्पस स्थित विद्युत वितरण मण्डल, गोण्डा कार्यालय में (24×7) कन्ट्रोल रूम अनवरत् संचालित है जिसमें विद्युत व्यवधान सम्बन्धी शिकायतों को मोबाइल नं0-8004922553 पर दर्ज कराकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।



