हाई टेक्नोलॉजी एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन से लैस हुआ एससीपीएम हॉस्पिटल
देवीपाटन मंडल के चारो जिलों के लोगों को मिलेगा सीधा लाभ
अभी तक जांच कराने लखनऊ भागकर जाते थे मरीज़
दूर हुई इलाज में आ रही दुश्वारी
डॉ ओएन पांडे ने किया लोकार्पण
मरीजों के लिए किसी सौगात की तरह है ये सुविधा
एससीपीएम हास्पिटल में GE Signa Creator 1.5 Tesla MRI एवं GE Revolution Aspire 64 Slice CT स्कैनर मशीन क उद्घाटन
न्यूनतम दर पर उच्चतम इलाज और सुविधा ही हमारे अस्पताल की प्रमुख विशेषता है- डा. ओएन पाण्डेय
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है, अब सतीश चंद्र पांडे मेमोरियल हॉस्पिटल हाई टेक्नोलॉजी एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन से लैस हो गया है। जिससे अब लोगों को जांच कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक ये जांच लखनऊ जैसे महानगर में ही सम्भव हो पा रही थी।

देवीपाटन मंडल में चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी अस्पताल एससीपीएम हास्पिटल, निकट दुखहन नाथ मंदिर स्टेशन रोड गोंडा में नई तकनीक से सुसज्जित एमआरआई (MRI) और सीटी (CT) स्कैन मशीनों का उद्घाटन हुआ। ये नई मशीनें उच्चतम गुणवत्ता वाली इमेजिंग प्रदान करती हैं, जिससे रोगों का सटीक निदान और उपचार संभव हो सकेगा। रेडियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष रेडियोलॉजिस्ट डा. रूखसार पाण्डेय ने बताया कि जीई सिगना क्रिएटर 1.5 टेस्ला एमआरआई (GE Signa Creator 1.5 Tesla MRI) मशीन बेहतरीन इमेजिंग गुणवत्ता और विवरण के साथ आती है, जो न्यूरोलॉजी, मस्तिष्क और अन्य रोगों के डायग्नोस्टिक्स में मदद करेगी और जीई रिवोल्यूशन एस्पायर (GE Revolution Aspire 64 Slice CT scanner) स्कैनर भी अत्यधिक तेज़ और उत्कृष्ट इमेजिंग सुविधाओं के साथ आता है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों की अधिक विस्तृत छवियाँ प्रदान करता है। इन नए मशीनों का उपयोग विभिन्न चिकित्सा परीक्षणों में अधिक सटीकता और प्रभावशीलता लाने में मदद करेगा, जिससे रोगियों को बेहतर उपचार प्राप्त होगा। एससीपीएम ग्रुप के, चेयरमैन डॉ. ओएन पांडेय, अध्यक्ष अलका पांडेय, और प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष पांडेय ने फीता काटकर नई मशीनों का अनावरण किया। चेयरमैन डा. ओएन पाण्डेय ने बताया कि ये दोनो मशीनें देवीपाटन मंडल के मरीजों के लिये एक वरदान साबित होगी। इन सब तकनीकों के लिये मरीजों को लखनऊ, कानपुर जैसे बड़े शहरों में जिन विभिन्न जॉचों के लिये जाना पड़ता था अब नहीं जाना पड़ेगा। न्यूनतम दर पर उच्चतम इलाज और सुविधा ही हमारे अस्पताल की प्रमुख विशेषता है। इस अवसर पर फिजिशियन, एमडी मेडिसिन डॉ एम के पांडेय , ऑर्थाेपैडिक डॉ विवेक स्वर्णकार, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अजय प्रताप सिंह , गयनोकोलॉजिस्ट डॉ सोनम मित्तल , न्यूरो सर्जन डॉ. सत्यजीत पांडा , न्यूरो फिजिशियन डॉ सागरिका महापात्रो, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. क्षितिज , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शेख जाफ़र, ईएमओ डॉ0 एन. के पांडेय , माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉ केके मिश्रा, एससीपीएम ग्रुप के निदेशक अजिताभ दुबे, एससीपीएम ग्रुप के प्रशासक धीरज कुमार दुबे एवं हस्पिटल के स्टाफ दीपक त्रिपाठी, देवेश जालान , आसमा खान एवं रेडियोलॉजी विभाग के समस्त टेक्नीशिन, आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *