मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा को रिटायर्मेंट पर दी गई समारोहपूर्वक विदाई
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल को याद कर की सराहना, सभी ने कहा कि सच्चे मार्गदर्शक और कुशल प्रशासक के रूप में मिलता रहा मंडलायुक्त का सानिध्य
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा 31 मई शुक्रवार को रिटायर हुए। व्यंकटाचार्य क्लब में आयोजित एक समारोहपूर्वक कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम स्थल पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली ने मुख्य द्वार से उनकी अगुवानी की। बैंड बाजा और फूल माला के साथ मंडलायुक्त का कार्यक्रम स्थल पर अफसरों और कर्मियों व्यापरियों और गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस मौके पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई जिसमें मंडलायुक्त के कार्यकाल के चित्रों की माला ने उनके कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा की याद ताजा कर दी। इस मौके पर मंडलायुक्त ने मौजूद अफसरों के बीच जाकर उनसे मुलाकात करनी शुरू की तो सभी ने रुंधे गले से मंडलायुक्त श्री मिश्रा से उनका मार्ग दर्शनं बनाए रखने का अनुरोध किया।
डीएम नेहा शर्मा ने उपस्थित जनों की तरफ से भी मंडलायुक्त के प्रति आभार जताया। कहा कि मंडलायुक्त श्री मिश्रा से उन्हें और सभी अफसरों को कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा की सीख मिलती रही।
मंडलायुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि चारो जिलों के अफसरों के साथ काम करके उन्हें अच्छा लगा। उन्होंने अफसरों की प्रशंसा की। डीएम गोंडा नेहा शर्मा को उन्होंने बेह्तरीन डीएम बताया। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्व के जनपदों में तैनाती के बारे में संक्षिप्त बताते हुए बेह्तरीन प्रशासनिक सेवक बनने के टिप्स भी दिए।
एडीएम चंद्रशेखर, सिटी मजिस्ट्रेट राधेश्याम शर्मा, जिलास्तरीय अधिकारियों में जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, पीडी चंद्रशेखर, बीएसए प्रेमचंद यादव, पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, एआरटीओ बबीता वर्मा, डीपीआरओ लालजी दुबे, उप निदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला आबकारी अधिकारी, राजेश सिंह, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कमिश्नर ग्रेड 2 अजीत मिश्रा, सीओ शिल्पा वर्मा, ईओ संजय मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे आदि अफसर रहे। व्यापारी रंगेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार इस्लाम खां ने भी मंडलायुक्त का स्वागत किया।
डीपीआरओ के भजन पर मंत्र मुग्ध हुए उपस्थित लोग :
डीपीआरओ लालजी दुबे ने विदाई समारोह पर भजन पेश किया। जिस पर उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हुए। वहीं विदाई समारोह में कई गीतों ने भी लोगों की आंखे भिगोने का काम किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *