मतगणना को लेकर सोमवार रात दस बजे से रहेगा रूट डायवर्जन
वाहनों के आवागमन का रूट किया गया निर्धारित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

मतगणना को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रूट डायवर्जन किया गया है जिसको लेकर रूट चार्ट पुलिस की तरफ से जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समीक्षा करते हुए रूट डायवर्जन के चार्ट पर मुहर लगा दी है जिसका रूट चार्ट जारी कर दिया है। जनपद गोण्डा के समस्त निवासियों और मुख्यालय से होकर गुजरने वाले राहगीरों, वाहन ड्राइवर और ट्रांसपोर्टरों के लिए रूट डायवर्जन किया गया है। को यह डायवर्जन दिनांक 4 जून 2024 मंगलवार को गल्ला मण्डी समिति में होने वाले मतगणना कार्य को लेकर किया गया है। जनपद गोण्डा से होकर अन्य जनपद को जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन सख्ती से लागू रहेगा, डायवर्जन दिनांक 3 जून 2024 सोमवार को समय रात दस बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगा।
ये रहेगी डायवर्जन की स्थिति ::
01- लखनऊ की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन जिन्हे अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वे सभी अम्बेडकर चौराहे से पोस्ट आफिस तिराहे के रास्ते कटहाघाट सद्भावना होते हुए जायेगें एवं इसी रास्ते वापस आयेगें।
02- बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहन आर्यनगर से कर्नलगंज के रास्ते आयेगें एवं इसी रास्ते वापस जायेगें।
03- बहराइच से बलरामपुर, श्रावस्ती तथा अयोध्या जाने वाले वाहन ठड़वरिया जगदीशपुर तिराहा से पण्डरी कृपाल चौराहे के रास्ते विश्वागनेश चौराहा होते हुए मनकापुर तिराहा के रास्ते आयेगे एवं जायेगें।
04- बड़गाव चौराहे से मिश्रौलिया चौराहे तक समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। (आपात कालीन वाहनों एवं मतगणना में लगे कर्मियों के वाहनों को छोड़कर)
पार्किंग व्यवस्था
01- मतगणना में लगे कर्मियों के वाहन तथा पोलिंग एजेंट के वाहन जो बड़गाव की ओर से आयेगें वे सभी संस्कृत महाविद्यालय में अपने वाहन पार्क कर पैदल गल्ला मण्डी समिति जायेगे ।
02- मिश्रौलिया चौराहे की ओर से आने वाले मतगणना कर्मियों के वाहनों तथा पोलिंग एजेंट के वाहनों को ईरम हास्पिटल के सामनें खाली पड़े मैदान में पार्क कर पैदल गल्ला मण्डी समिति जायेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *