Gonda: आज अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस (ILCAD) के अवसर पर सीनियर डी.एस. ओ. के निर्देशानुसार सीनियर डी.ई.ई. (टी.आर.एस.) एवम मुख्य जिला आयुक्त, गोण्डा तथा क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला आयुक्त (स्काउट), गोण्डा के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संध – गोण्डा द्वारा आम जनता को रेलवे समपारों पर सतर्कता अपनाने के लिये लिये व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम किया गया।
जिसमे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को यह समझाया गया कि आपकी एक छोटी लापरवाही से आपके जान को खतरा हो सकता है।
जैसे – रेलवे ट्रैक पर खड़े हो सेल्फी लेना। रेलवे ट्रैक को बिना दाएं बाएं देखे रेल पटरी को पार करना। रेल पटरी पर कान में ईयर फोन लगा कर चलना। रेल फाटक बंद होने पर उसके नीचे से निकल अपने जान को जोखिम में डालना इत्यादि। जिला संध – गोण्डा के जिला सचिव प्रकाश ठाकुर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के संरक्षा अधिकारियों के अतिरिक्त जिला संध – गोण्डा के स्काउट अनुभाग से करम चंद्र कुंवर सहायक जिला आयुक्त (स्काउट), देवेंद्र कुमार, जितेंद्र शर्मा, भास्कर कुमार, के.सी. यादव, सुधीर राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह ,अर्जुन कुमार योगेश मौर्य , सूरज, किशन, अर्जुन कुमार तथा गाइड अनुभाग से मीरा वर्मा सहायक जिला आयुक्त (गाइड), लक्ष्मी, महक, आस्था, किरण, तृप्ती, ट्विंकल, अर्चना आदि उपलब्ध हो संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन एवम नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जिसकी रिपोर्टिंग आशुतोष कुमार पांडेय ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *