*जनपद गोण्डा के तीन शिक्षक कुशीनगर में हुए सम्मानित*
*शिक्षक बलजीत सिंह, वन्दना मिश्रा व राम स्वरूप कुशीनगर में हुए सम्मानित*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

शनिवार को जनपद गोण्डा के तीन नवाचारी शिक्षकों ब्लाक मनकापुर से बलजीत सिंह कनौजिया, ब्लाक झंझरी की शिक्षिका वन्दना मिश्रा व ब्लाक मुजेहना से शिक्षक राम स्वरूप भास्कर को महात्मा बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर में बेसिक शिक्षा विभाग व मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन विमर्श कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राम जियावन मौर्य व मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला में पचहत्तरों जनपद से लगभग दो सौ शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने अपने नवाचारों का प्रस्तुतीकरण पीपीटी के माध्यम से किया। जिसकी सराहना कार्य क्रम में पधारे संसदों, विधायकों व बीएसए द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने राम भरत मिलाप, बूढ़ी काकी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनमोहित किया व नकद पुरस्कार प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *