*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोनबरसा के बच्चों ने योगशाला में लिया हिस्सा*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में योगशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक आलोक कुमार भारती, बलजीत सिंह कनौजिया, यूनिसेफ ऐक्शन एड की ब्लाक समन्वयक नूरजहां शाह, अभिभावक रविन्द्र कुमार के अतिरिक्त बच्चों में नैन्सी पाल, नैन्सी चौहान, कुसुम, चांदनी, माधुरी,सितारा,अमन,राज बाबू, अजीत, वृजमोहन, शिवम्, खुशी, अंशु, अंजलि, भूमिका,ताज मोहम्मद, अंशिका मौर्य सहित लगभग चालीस बच्चों ने हिस्सा लिया। शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायाम कराया गया। जिसमें अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका, कपालभाति,उदगीथ, उज्जाई, शीर्षासन, सर्वांगासन,पवन मुक्तासन, वृक्षासन, पद्मासन, हलासन आदि आसान व प्राणायाम शामिल रहा। कार्यक्रम के अंत में बच्चों में मिष्ठान व फल वितरित किया गया।



