बुधवार को करनैलगंज 132 केवीए बिजलीघर मे होगी मरम्मत, नहीं रहेगी इस बिजली घर से जुड़े 33 हजार वोल्ट की बिजली
बाल पुर, भभुआ, करनैलगंज में नहीं रहेगी बिजली
सुबह आठ से साढ़े दस बजे तक रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
विद्युत पारेषण मंडल के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है कि 132 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र कर्नलगंज पर अनुरक्षण सम्बन्धित कार्य (रेड हॉट अटेण्ड) किया जाना है, उक्त कार्य को दिनांक 26.06.2024 को समय 08:00 बजे से 10:30 बजे तक किया जाना है, उक्त अवधि में 132 के०वी० उपकेन्द्र कर्नलगंज से निर्गत सभी 33 के०वी० पोषक यथा 33 के०वी० कर्नलगज रूरल, कर्नलगज तहसील, बालपुर, परसपुर, कटरा, भभुआ एंव दुबहा बाजार फीडरो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सर्वसाधारण सहित सभी सम्मानित उपभोक्ताओ से अपील की जाती है कि उक्त अवधि में धैर्य के साथ सहयोग प्रदान करें।



