जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने की लेखाधिकारी से मुलाकात
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ देवी पाटन मण्डल गोण्डा के पदाधिकारियों ने मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह एंव जिला अध्यक्षा किरन सिंह के नेतृत्व में वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक संजय चतुर्वेदी से मुलाकात की। शिक्षक समस्याओं के तत्काल निराकरण, लगातार ससमय वेतन देने, समस्त जीपीएफ लोन पत्रावली निस्तारित करने, शिक्षकों के समस्त फंड का त्वरित भुगतान करने, अवशेष देयक का प्रत्येक माह भुगतान करने, शिक्षकों की व्यक्तिगत समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने, एनपीएस के अवशेष की कटौती करने की मांग की गई। जीआईएस मार्च 2014 के बाद की कटौती की वापसी के लिए लगातार पत्राचार और मीटिंग में बार बार विषय उठाने, एनपीएस के अवशेष पर जीपीएफ पर मिले ब्याज को जोड़ कर भुगतान के लिए बार-बार पत्राचार एवं बैठक में विषय उठाने आदि के लिए माल्यार्पण, अंग वस्त्र तथा मिष्ठान से मुँह मीठा करा कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय सदस्य अनिल कुमार सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, मण्डल मंत्री मोहित प्रकाश सिंह, मण्डल संयुक्त मंत्री बृजेश कुमार सरोज, मण्डल सदस्य नीलम शुक्ला, संतोष सिंह, रामजी वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, उमेश गुप्ता, दिनेश सिंह आदि रहे ।



