वरिष्ठ डायट प्रवक्ता अतुल तिवारी बने गोंडा के नए बीएसए
डायट प्राचार्य का प्रभार देख रहे थे अतुल तिवारी
बीएसए प्रेमचंद यादव का जिले से तबादला, एक साल तक गोंडा के बीएसए रहे श्री यादव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव का जिले से तबादला हो गया है। वे वर्ष भर जिले में बतौर बीएसए तैनात रहे थे। शासन ने जिले में नए see बीएसए की तैनाती की है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट गोंडा में बतौर प्राचार्य का कार्यभार देख रहे वरिष्ठ डायट प्रवक्ता अतुल कुमार तिवारी को जिले का नया बीएसए बनाया गया है।
नवागत बीएसए अतुल तिवारी ने पंतनगर स्थित दफ्तर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की, और उनका परिचय पूछा। कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को बताया, कहा कि बेहतर स्कूलिंग और शानदार शैक्षिक वातावरण के लिए विभागीय अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक और अभिभावकों के प्रबल इच्छाशक्ति की जरूरत है। ऐसे में इनके बीच संवाद बढ़ाकर कार्य किया जाए।



