एक दिन का अवकाश लेकर शिक्षक गुरुवार को देंगे धरना

प्राथमिक शिक्षक संघ और जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने किया आंदोलन का आह्वान

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

 

*डिजिटलाइजेशन एवं ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में जनपद के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर दिनांक 11 जुलाई 2024 को 1 दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे*
*यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी व जिला मंत्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि विभाग शिक्षको को अनावाश्यक परेशान करने पर आमादा है*और बार-बार समस्याओं से अवगत कराए जाने के बाद भी निस्तारण नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपनाते हुए पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन और ऑनलाइन उपस्थिति अव्यवहारिक है जिसे शिक्षक कभी स्वीकार नहीं करेगा*।
*इसे लेकर समूचे शिक्षक समाज में आक्रोश है और आदेश वापसी होने तक आंदोलन जारी रहेगा*
*उत्तर प्रदेश पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने धरने का समर्थन करते हुए अपने सभी सदस्यों के साथ प्रतिभाग करने का निर्णय लिया है साथ ही शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र,अनुदेशक संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने भी धरने का समर्थन किया है*
*आंदोलन को सफल बनाने के लिए ब्लॉक वार अध्यक्ष/मंत्री और पदाधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपी गई है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *