बाल संरक्षण को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला, जिले के कार्यो की समीक्षा भी हुई
महिला कल्याण, बाल संरक्षण से जुड़े अफसरों ने किया प्रतिभाग
सीडीओ एम अरुंमोली ने की कार्यशाला और समीक्षा बैठक की अध्यक्षता
बैठक के बाद जिले में कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की टोह लेने पहुंचे अफसर
सामाजिक व्यवहार परिवर्तन की निगरानी आदि को लेकर आयोजित हुई बैठक
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
यूनिसेफ के माध्यम से सामुदायिक स्तर के हितधारकों को बाल संरक्षण की बुनियादी जानकारियों से परिचित कराने को लेकर एक बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार मे हुआ ।गुरुवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी एम अरुंमोली ने की। बैठक में सामुदायिक स्तर पर बाल संरक्षण सम्बन्धी पदाधिकारियों की सामाजिक तथा व्यवहारिक परिवर्तन लाने की क्षमता को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।
बाल संरक्षण सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार विकसित करने के लिए सम्बन्धित मॉडयूल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश प्रसारित करा दिये गये हैं।
परिप्रेक्ष्य में किशोर-किशोरियों से सम्बन्धित मुद्दों पर विभिन्न विभागों यथा-स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श यूनीसेफ से जुड़े विभाग और उनके अधिकारियों की एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी एएम अरुंमोली ने ली।
जिसमें जेरूस लिंगों, बाल संरक्षण विशेषज्ञ यूनिसेफ दिल्ली, दिनेश कुमार बाल संरक्षण अधिकारी यूनिसेफ लखनऊ, पारूल यूएनवी यूनिसेफ, जावेद अंसारी स्टेट टेक्निकल रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ लखनऊ, क्रांति निगम प्रोग्राम मैनेजर संस्था एक्शन एड ने बैठक में प्रतिभाग किया। यूनिसेफ के अधिकारियों ने बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला कल्याण विभाग और जिला अस्पताल के पास बने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। अफसरों ने संतोष जाहिर किया। चाइल्ड हेल्प लाइन के अफसर आशीष मिश्रा, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका चेतना सिंह मौजूद रही।



