ऑनलाइन हाजिरी समेत डिजिटाईजेशन के मुद्दे को हल करने को बीएसए ने बुलाई शिक्षक संगठनों की बैठक
शिक्षक नेताओं ने दो टूक कहा कि पहले हाफ डे कैजुअल लीव और 30 EL, पदोन्नति, पुरानी पेंशन बहाली हो तो लगे ऑनलाइन हाजिरी
संगठनों ने किया ऑनलाइन हाजिरी का एक स्वर में विरोध
सोमवार को शिक्षक फिर भरेंगे मुख्यालय पर हुंकार

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

 

 

एमडीएम पंजिका, अध्यापक एवं छात्र उपस्थिति के डिजिटलाइजेशन के सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने रविवार को अपरान्ह 3 बजे सभी शैक्षिक संगठनों की बैठक बुलाई। जिसमें संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सभी संयोजक और पदाधिकारी सम्मिलित हुए। सभी पदाधिकारियों द्वारा एक स्वर से ऑनलाइन प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा गया कि जब तक विभाग द्वारा हाफ सीएल और 30 EL, पदोन्नति और पुरानी पेंशन बहाली की मांग स्वीकृत नहीं की जाती तब तक शिक्षक विभागीय अधिकारियों की तानाशाही को स्वीकार नहीं करेगा। संयुक्त मोर्चा के संयोजक अशोक कुमार पांडेय विनय कुमार तिवारी रवि प्रकाश सिंह वीरेंद्र मिश्रा और संजीव मिश्रा ने बताया कि  15 जुलाई को जनपद गोंडा के शिक्षक,शिक्षिकाओं शिक्षामित्रों और अनुदेशक तथा कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर गांधी पार्क गोंडा से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी और माननीय मुख्यमन्त्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से नरेन्द्र कुमार सिंह, यशवन्त पांडेय, कुलदीप पाठक, संत बक्श सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *