समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मोहसिन खान ने अधिशासी अभियंता को लिखा पत्र
जताया बिजली कटौती पर क्षोभ, कहा कि कटौती बंद नहीं हुई तो होगा आंदोलन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
क़स्बा करनैलगंज के मोहल्ला सदर बाजार लारी रोड, करनैलगंज तहसील मुख्यालय की बिजली आये दिन बंद रहती है विद्युत उपकेंद्र पर जब लोग शिकायत करने जाते है तो उनका जल्दी शिकायत दर्ज नहीं की जाती है लोगो का कहना है की आये दिन बिजली की समस्या जूझना पड़ रहा है ज़ब की गर्मी से लोगो का बुरा हाल है व तहसील मे कर्मचारी व आम जनता भी परेशान हो रहे है,ऐसे मे *मोहसिन खान* प्रदेश सचिव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल अधिशाषी अभियंता से मुलाक़ात कर समस्याओ से अवगत कराया है उन्होंने आश्वासन दिया है की जल्द ही समस्याओ पुर किया जायेगा परन्तु मोहसिन खान का कहना है यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो विभाग जल्द घेराव किया जायेगा। मोहम्मद समी, कैलाश नाथ, अखिलेश तिवारी आदि साथ मौजूद रहे।



