*अब पाइए डाक विभाग से मात्र 320, 559 एवं 799 रुपए में क्रमशः 5, 10 एवं 15 लाख का दुर्घटना बीमा*
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

 

डाक विभाग बदलते दौर में काफी डिजिटल हो चुका है और आम जन को अपनी आकर्षक योजनाओं से ओत प्रोत करता आ रहा है। प्रायः ये देखा जाता है कि मध्यम या निम्न वर्ग के लोग दुर्घटना बीमा करवाने से मात्र इस कारण से वंचित रह जाते है कि उक्त दुर्घटना बीमा का प्रीमियम बहुत अधिक होता है जिसे लोग मात्र सुनकर ही पीछे हट जाते है । अब ऐसे सभी वर्ग के लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने लाया है मात्र 320,559 और 799 रुपए के वार्षिक किस्त में 05 ,10 और 15 लाख का दुर्घटना बीमा। यह दुर्घटना बीमा एक वर्ष के समाप्ति पर पुनः लोगो को रिन्यू करवाना होगा। उपरोक्त दुर्घटना बीमा के लिए डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट में खाता होना अनिवार्य है।उक्त आकर्षक दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी गोरखपुर क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री गौरव श्रीवास्तव जी ने दी साथ ही साथ आम जन से यह अपील किया है कि इस दुर्घटना बीमा का लाभ सभी अधिक से अधिक उठाए। इसके लिए गोरखपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मंडल जैसे बहराइच,बस्ती,गोंडा,गोरखपुर,आजमगढ़,देवरिया के मंडल प्रमुखों को तीन दिवसीय *विशेष दुर्घटना बीमा ड्राइव 25.07.24 से 27.07.24* के आयोजन हेतु आदेशित किया है। इसके लिए पोस्टमास्टर जनरल ने सभी डाकघरों के जीडीएस कर्मचारी,विभागीय कर्मचारियों को आदेशित किया है कि वो अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर लोगो को इस दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दें।
पोस्टमास्टर जनरल श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि ये दुर्घटना बीमा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एवं विभिन्न बीमा कंपनियों के मध्य हुए एग्रीमेंट के अंतर्गत 18 से 65 वर्ष के आयु के लोगो को ये दुर्घटना सुरक्षा बीमा प्राप्त होगी। इसके तहत बीमा कवर में दुर्घटना से हुए मृत्यु,स्थाई या आंशिक/पूर्ण अपंगता,अंग विच्छेदन या पैरालिसिस होने पर क्रमशः रुपए 05 ,10 एवं 15 लाख का कवर मिलेगा। इसके साथ साथ इस स्कीम में दुर्घटना होने की स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती, OPD,IPD की सुविधा मिलेगी। इस बीमा में डॉक्टर से पोषण संबंधित सलाह एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए परामर्श की भी सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा सभी लाभार्थियों को दो बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपया तक का खर्च, दस दिन हॉस्पिटल में रोजाना का 1000 रुपए का खर्च,किसी अन्य शहर में रह रहे परिवार के ट्रांसपोर्ट के लिए 5000 रुपए तक का खर्च मिलेगा। IPPB खाता खुलवाने हेतु ग्राहक का आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। बिना किसी दस्तावेज के मात्र बायोमेट्रिक के आधार पर ये खाता खोला जा सकता है और दुर्घटना बीमा का लाभ भी बिना किसी दस्तावेज जमा कराए लिया जा सकता है।
IPPB खाते के माध्यम से आम जन डाक विभाग की RD,PPF, सुकन्या,PLI/RPLI में पैसा जमा कर सकते है साथ ही साथ सभी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे रिचार्ज, बिजली बिल इत्यादि जमा कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *