*कबाड़ से जुगाड़ कर सोनबरसा स्कूल के बच्चों ने बनाए कई माडल*
*वृजमोहन ने जोड़ों घटाओ मशीन, युवराज ने साउंड सिस्टम व आकाश ने बनाया इमरजेंसी लाइट*.
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम के बच्चों में माडल बनाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें दस बच्चों ने विज्ञान शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया के निर्देशन में हिस्सा लेते हुए कम लागत व अधिक लाभ के दृष्टिगत कबाड़ की वस्तुओं का संयोजन कर विविध माडल,प्रोजेक्ट व सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण किया।जिसके अंतर्गत कक्षा सातवीं के वृजमोहन पाल ने गत्ते, गोंद व चार्ट पेपर की मदद से जोड़ो,घटाओ व गुणा करो का मशीन। आकाश वर्मा ने एक ऐसे साउंड सिस्टम का निर्माण किया जो मोबाइल के ब्लूटूथ से लिंक करके भी किसी शैक्षिक कार्यक्रम को सुना जा सके। युवराज यादव ने गत्ते, गुब्बारे व पाइप का संयोजन कर श्वसन तंत्र का क्रियाशील मॉडल बनाया। मंजीत भारती व दूधनाथ ने गत्ते,टेप,फोम व झाड़ू की सींक की मदद से कूलर का का निर्माण किया। इसी क्रम में गौरव कनौजिया,रामू यादव,अमन भारती, अब्दुल करीम, सचिन व प्रमोद ने भी उपयोगी माडल का निर्माण किया। इस अवसर प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार भारती, शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, पूनम वर्मा, चित्रावती मौर्य, अमर ज्योति शर्मा, पूनम यादव आदि उपस्थित रहे।



