*👉 डीएम और एसपी ने तहसील मनकापुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं*
*👉 जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के दिए निर्देश*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
* शासन की मंशानुसार जन सामान्य की शिकायतों और समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील मनकापुर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी (डीएम) नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
तहसील मनकापुर में इस जनसुनवाई के दौरान कुल 167 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए तहसील में आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया जाए, जो मौके पर जाकर स्थलीय जांच करे और गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करे। उन्होंने अवैध अतिक्रमण के मामलों में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि तालाब, जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, और अन्य अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य पुलिस फोर्स के साथ किया जाए। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाकर निस्तारण की प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जाए।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि अगर शिकायतों का निस्तारण समय पर और गुणवत्ता के साथ नहीं किया गया, तो संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*👉 आगामी 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा*
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आगामी 13 से 15 अगस्त 2024 तक मनाए जाने वाले *हर घर तिरंगा* अभियान की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों, दफ्तरों और अन्य स्थानों पर इस अभियान को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाएं।
बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इस अभियान के दौरान कहीं भी तिरंगे का उपयोग गलत तरीके से न हो। जिलाधिकारी ने *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में डीसी एनआरएलएम जेएन राव को नियुक्त किया है।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी मनकापुर यशवंत राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर, तहसीलदार मनकापुर सत्यपाल सिंह, नायब तहसीलदार मनकापुर, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, डीसी एनआरएलएम, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी, विद्युत विभाग, बीडीओ मनकापुर, छपिया, बभनजोत, एसएचओ मोतीगंज, छपिया, खोड़ारे समेत अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



