हर शनिवार को डाकघरों में लग रहा है आधार नामांकन और अपडेशन कैंप
गोंडा मंडल में सुविधा का विस्तार**

 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा मंडल के दोनों जिलों में प्रत्येक शनिवार को प्रधान डाकघर और उप डाकघरों पर आधार नामांकन और अपडेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। डाक अधीक्षक किरन सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सुविधाजनक सेवा प्रदान करना है। शिविर में नए आधार कार्ड के नामांकन के साथ-साथ संशोधन का भी कार्य किया जाएगा।

आधार नामांकन निशुल्क होगा, जबकि डेमोग्राफिक संशोधन के लिए 50 रुपये, बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये और डेमोग्राफिक व बायोमेट्रिक दोनों के संशोधन के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। शिविर का आयोजन डाकघरों के कार्यालय समय के दौरान किया जाएगा।

डाक अधीक्षक ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे नामांकन और संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस सेवा का लाभ उठाएं। यह सुविधा प्रत्येक कार्य दिवस पर भी उपलब्ध रहेगी।

**शिविर में आवश्यक दस्तावेज:**

– जन्म प्रमाण पत्र
– निवास प्रमाण पत्र
– हाई स्कूल मार्कशीट
– वोटर आईडी
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट

**शिविर का आयोजन निम्न डाकघरों में किया जाएगा:**

**गोंडा जिले के अंतर्गत:** प्रधान डाकघर गोंडा, कौड़िया, कटरा बाज़ार, बालपुर, नवाबगंज, आईटीआई मनकापुर, वजीरगंज, मसकनवा, मनकापुर बाज़ार, बस स्टेशन, सिविल लाइन, बड़गाँव, बनकटवा, परसपुर, गोंडा स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *