### **क्रांति दिवस पर कांग्रेस नेता शिव कुमार दुबे ने शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को दी श्रद्धांजलि**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 9 अगस्त: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने आज क्रांति दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के गोंडा स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्री दुबे ने इस अवसर पर कहा कि हमें उन वीर क्रांतिकारियों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को स्वतंत्र कराने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने बताया कि काकोरी कांड के प्रमुख नायकों में से एक राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को 17 दिसंबर 1927 को गोंडा जेल में फांसी दी गई थी, और यहीं पर उनकी समाधि बनाई गई थी।
शिव कुमार दुबे ने कहा कि काकोरी कांड में राजेंद्र नाथ लाहिड़ी के साथ अशफाक उल्ला खान, चंद्रशेखर आजाद और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे महान क्रांतिकारी भी शामिल थे। उन्होंने गोंडा वासियों से आह्वान किया कि वे ऐसे महान क्रांतिकारियों को याद करते रहें और उनके बलिदान को नमन करें।
श्री दुबे ने यह भी बताया कि गोंडा के लोग नियमित रूप से जिला कारागार जाकर इस अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते रहते हैं और उनके बलिदान को सम्मानपूर्वक याद करते हैं।



