**अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को गोण्डा में भावभीनी श्रद्धांजलि**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा: राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा के कार्यकारी निदेशक, प्रो. गोविन्द पाण्डेय ने आज शुक्रवार को गोण्डा स्थित अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके साथ सी एण्ड डी एस, उ. प्र. जल निगम (नगरीय), गोण्डा के स्थानिक अभियंता  गणेश कुमार गुप्ता और गोण्डा के कई स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीद लाहिड़ी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

प्रो. पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा, “आज ही के दिन अमर शहीद क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला देने वाली अविस्मरणीय घटना को अंजाम दिया था, जिसने सरफरोशी की तमन्ना को देश के हर युवा का लक्ष्य बना दिया।” उन्होंने अमर शहीद लाहिड़ी के उस ऐतिहासिक कथन को भी याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मैं मरने नहीं जा रहा हूं, अपितु आजाद भारत में जन्म लेने जा रहा हूं।’

प्रो. पाण्डेय ने यह भी कहा कि अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी का गोण्डा में स्थित होना इस शहर और जनपद के लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस महान स्वतंत्रता सेनानी के देश प्रेम और अनुकरणीय योगदान से प्रेरणा लेकर, देश की आन, बान और शान के लिए सर्वस्व न्योछावर करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

काकोरी एक्शन शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर, प्रो. पाण्डेय ने अमर शहीद लाहिड़ी के व्यक्तित्व और कृतित्व को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए, उनके सर्वोच्च बलिदान से प्रेरणा लेकर देश सेवा के कार्य में पूरी श्रद्धा, प्रतिबद्धता और मनोयोग से जुट जाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *