**गोंडा में स्काउट और गाइड के जिला कार्यशाला का सफल आयोजन**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

जिला मुख्यालय के स्वामी विवेकानन्द इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश भारतीय स्काउट और गाइड के जिला कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। एक दिवसीय इस कार्यशाला का नेतृत्व सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर देवीपाटन मण्डल, श्री राकेश कुमार सैनी द्वारा किया गया।

कार्यशाला का संचालन जिला संगठन कमिश्नर श्री ज्ञानेश कुमार गुप्ता ने किया और इसका उद्घाटन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवानंद नंदू द्वारा किया गया। इस आयोजन में जिला संगठन के प्रमुख पदाधिकारी, सहायक सचिव श्री सहदेव सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र जायसवाल, सहायक कमिश्नर मनकापुर श्री राधा मोहन पाण्डेय, उपाध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह, और धर्मवीर सिंह जी ने स्काउटिंग की प्रगति पर अपने विचार साझा किए।

इस कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और प्रधानाचार्या ने भी भाग लिया, जिनमें रविशंकर (आर पी इंटर कॉलेज, मनकापुर), अजय श्रीवास्तव (शिक्षक बंधु इंटर कॉलेज, बालपुर), कौशल किशोर सिंह (माता प्रसाद साहू इंटर कॉलेज), राकेश मोहन श्रीवास्तव, अमिता पाण्डेय, अंजली वर्मा, प्राची यादव, याशिका रानी शुक्ला, गीता यादव, केशरी प्रसाद शुक्ल, अनूप कुमार शुक्ल, और पवन त्रिपाठी जी प्रमुख रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *