**गोंडा में नेता प्रतिपक्ष का भव्य स्वागत, पूर्व मंत्री स्व. विनोद कुमार को दी श्रद्धांजलि**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आज गोंडा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर गोंडा में सपा नेता और सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह के आवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष ने स्व. पंडित सिंह को याद करते हुए कहा, “जब भी मैं गोंडा से गुजरता हूँ, तो पंडित सिंह जी के घर आना नहीं भूलता। हमारे बीच पारिवारिक संबंध थे, और मैं उनके परिवार को अपने परिवार जैसा मानता हूँ। उनके बेटे सूरज सिंह से भी मेरे इसी तरह के आत्मीय संबंध हैं, जिन्हें मैं पुत्रवत मानता हूँ।”
माता प्रसाद पांडेय ने आगे कहा, “गोंडा और स्व. पंडित सिंह के परिवार से मेरा आजीवन संबंध रहेगा।”
पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर दुःख व्यक्त किया और हिंदुओं के नरसंहार की निंदा की। साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड से संबंधित मामले पर भी केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार करने की बात कही। इस अवसर पर महफूज खान, बैजनाथ दुबे, अरशद हुसैन, प्रमोद पाण्डेय, सुरेश शुक्ला, दद्दन खान और विनोद श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गोंडा में सपा कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का जमकर स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी गरिमामय हो गया।



