ग्राम पंचायत सर्वांगपुर में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
– ग्राम पंचायत सर्वांगपुर में बुधवार एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ग्राम पंचायत सभागार में आहुति की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री उमापति त्रिपाठी द्वारा की गई, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में मंडलीय सलाहकार (बाल संरक्षण) डॉ. अनिल कुमार द्विवेदी और परियोजना समन्वयक (चाइल्ड हेल्पलाइन) श्री आशीष मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर पर बच्चों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, जिनमें बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण, हिंसा, बाल अधिकार, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, और पुनर्वास के विषय शामिल थे।
बैठक के दौरान, बाल सभा का गठन किया गया और ग्राम पंचायत को “बाल हितैषी ग्राम पंचायत” के रूप में विकसित करने हेतु एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही, ग्राम प्रधान श्री उमापति त्रिपाठी ने बच्चों के विभिन्न गतिविधियों के लिए दो लाख रुपये का बजट आवंटित किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया। यह प्रस्ताव शीघ्र ही ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान (जीपीडीपी) में समाहित किया जाएगा।
बैठक के अंत में, परियोजना समन्वयक (चाइल्ड हेल्पलाइन) श्री आशीष मिश्रा ने सभी उपस्थित लोगों को “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा वितरित किया और विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जिनमें चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला पावर लाइन 1090, पुलिस हेल्पलाइन 112, एम्बुलेंस सेवा 108, 102, और साइबर हेल्पलाइन 1930 शामिल थे।
इस बैठक को ग्राम पंचायत सर्वांगपुर में बच्चों के कल्याण और संरक्षण के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में बच्चों के अधिकारों और उनके विकास के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा।



