**महाविद्यालय में नशामुक्ति अभियान: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज, गोंडा में छात्राओं ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज में मंगलवार को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डा. मौसमी सिंह एवं डा. नीतू सिंह ने नशा को एक सामाजिक बुराई बताते हुए इसके हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य की सामाजिक, आर्थिक एवं शारीरिक छति का कारण बनता है, इसलिए इससे बचाव आवश्यक है।
शपथ ग्रहण के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने भी नशामुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए और समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।



