**स्वतंत्रता दिवस पर राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण
विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन और साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ एम.अरुन्मोली समेत आला अधिकारी रहे मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
**गोंडा**: 15 अगस्त, 2024 – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोंडा में देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत भव्य समारोह का आयोजन जिला प्रशासन ने किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग जेपीएस राठौर ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। तिरंगे की शान में नारे गूंजे और समस्त उपस्थित जनमानस ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। राष्ट्रगान में सभी लोग शामिल हुए, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा समेत सभी अधिकारियों कर्मचरियों ने देश की एकता अखंडता, राष्ट्र ध्वज की शान को कायम रखने की शपथ ली।
ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री राठौर ने परिसर में कल्पवृक्ष का वृक्षारोपण किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके उपरांत, उन्होंने जिला पंचायत प्रांगण में आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। मंत्री ने विभागीय विकास कार्यों की सराहना की और अधिकारियों को आगे भी इसी प्रकार के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के दौरान लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने साहस और बलिदान से लोकतंत्र की रक्षा की। इसके अलावा, मंत्री राठौर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मास्टर ट्रेनरों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने चुनावी प्रक्रिया को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।*
*साइकिल रैली का हुआ शुभारंभ:**
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तिरंगा साइकिल रैली को मंत्री राठौर ने एनसीसी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
**समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:**
इस भव्य समारोह में सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, और जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ गई।
**जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने भी किया ध्वजारोहण:**
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने अपने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और उपस्थित कर्मियों को राष्ट्र प्रेम, देश की एकता और अखंडता के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाई। मुख्य विकास अधिकारी एम अरुंमोली ने विकास भवन में झंडा फहराया। इस अवसर पर पीडी चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीपीआरओ लाल जी दुबे, और जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या भी शामिल हुए।
समारोह का समापन राष्ट्रगान और मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम गोंडा में देशभक्ति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, जिसने सभी को देश की सेवा और एकता के प्रति समर्पण का संदेश दिया।



