**जिला कांग्रेस कार्यालय पर 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
गुरुवार को कॉग्रेस भवन में 78वें स्वतंत्रता दिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्र गीत और राष्ट्र गान के साथ की गई। इसके बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और महाराजा देवी बक्स सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
समारोह के उपरांत कार्यालय सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने देश की आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सभी ने स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉग्रेस नेता कुतुबुद्दीन डायमंड, प्रवक्ता शिव कुमार दुबे, सगीर खान, प्रद्युम्न शुक्ला, ज्ञान चंद, श्रीमती संतोष ओझा, जलील खान, रफी रैनी, अरविंद शुक्ला, शाहिद अली कुरेशी, अविनाश मिश्रा, सुभाष पांडे, हरीश चन्द्र श्रीवास्तव, अनवर अली, वाजिद अली, धर्मराज सिंह, अनिल दूबे, पंचम राम, आलम खान, शहंशाह किशुन, शिवेन्द्र शर्मा, अबसार अहमद, सलीम कुरैशी, आरिफ अली, शहजादे मेवाती, ओम प्रकाश सोनकर, हरी श्याम सोनी, दुर्गा प्रसाद मौर्य, भरत द्विवेदी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने देशभक्ति और एकता का माहौल स्थापित किया और सभी कांग्रेस जनों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की।
कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली
Gonda ::
15 अगस्त के अवसर पर, पदम श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सिविल लाइन, गोंडा शहर के प्रतिष्ठित परिवार से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेसी विकास मनोहर श्रीवास्तव ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने तिरंगा पटका पहनाकर पदम श्रीवास्तव का कांग्रेस में स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता शिवकुमार दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह पंचम, राम सेवा दल के अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडे, अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनकर, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान, अवसर अहमद, शाहिद अली कुरेशी, शिवेंद्र शर्मा, अरविंद शुक्ला सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



