**जनपद गोंडा: अवैध शराब बरामदगी के दौरान आबकारी विभाग की टीम पर पथराव, नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

गोंडा, 25 अगस्त 2024 – जनपद गोंडा के रानीपुरवा गाँव में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान एक गंभीर घटना सामने आई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में जनपद के क्षेत्र-1 और क्षेत्र-4 की संयुक्त टीम ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम रानीपुरवा में रात को आकस्मिक दबिश दी। इस अभियान के तहत एक महिला को अवैध रूप से बनाई जा रही 40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के दौरान, पूछताछ के समय गाँव के कुछ व्यक्तियों ने आबकारी विभाग की टीम के कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न की। नामजद व्यक्तियों में मनोज, हनुमान, अनिल, सुनील, अमरसिंह, मदन, अरविन्द, परविंद, विटाना और अमरजीत शामिल हैं। इन सभी ने न केवल टीम पर पथराव किया, बल्कि सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने तुरंत कार्रवाई की और थाना कोतवाली नगर से दो पुलिस टीमों को मौके पर भेजा। अतिरिक्त पुलिस टीमों की उपस्थिति के बावजूद, अभियुक्त महिला को सभी आरोपित व्यक्ति अपने साथ ले गए और पथराव करते हुए मौके से फरार हो गए।

इस गंभीर मामले में सभी नामजद व्यक्तियों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 60(2) और BNS की धारा 132 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना ने अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की गंभीरता को और बढ़ा दिया है, साथ ही प्रशासन को ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत का भी संकेत दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *