**गोण्डा में हज-2025 के लिए विशेष ई-सुविधा केन्द्रों की स्थापना**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

हज-2025 के लिए तैयारी अब जनपद गोण्डा में भी जोर-शोर से शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति, लखनऊ के निर्देशानुसार, हज यात्रियों की सहूलियत के लिए जिले में विशेष हज ई-सुविधा केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। ये केन्द्र हज यात्रियों के ऑनलाइन आवेदन और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जनपद के दो प्रतिष्ठित मदरसों, मदरसा जामिया अमीरूल उलूम, मीनाईया और मदरसा फरकानिया को इन ई-सुविधा केन्द्रों के रूप में चयनित किया गया है। इन केन्द्रों का संचालन क्रमशः कारी निसार अहमद और अजीमुल्ला कासमी के नेतृत्व में किया जाएगा, जिन्हें नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

हज सत्र-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है और 9 सितंबर 2024 तक चलेगी। इच्छुक हज यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप ‘हज सुविधा’ का उपयोग करके अपने आवेदन जमा कर सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रमेश चंद्र ने बताया कि इन केन्द्रों की स्थापना से हज यात्रियों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त होगी और उनका आवेदन प्रक्रिया सरल और सुगम हो जाएगी। उन्होंने जनपद के सभी हज यात्रियों से अपील की है कि वे इस सेवा का लाभ उठाएं और समय पर अपने आवेदन पूर्ण करें।

इसके अलावा, नोडल अधिकारियों को हज यात्रियों के हित में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह पहल हज यात्रा को आसान और सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे हज यात्री बिना किसी बाधा के अपनी तैयारी पूरी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *