कजरीतीज की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए सख्त निर्देश

 

**जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को किया अलर्ट, व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News : जिलाधिकारी  नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आगामी 5 और 6 सितंबर को आयोजित होने वाले कजरीतीज पर्व के जलाभिषेक के संबंध में तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

**पुलिस फोर्स और बैरिकेडिंग पर विशेष ध्यान**

बैठक में डीएम ने पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और बैरिकेडिंग की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, बाबा पृथ्वीनाथ महादेव और दुःखहरण नाथ मंदिरों के महंतों द्वारा मंदिर परिसरों में की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। संबंधित थानाध्यक्षों ने भी अपनी-अपनी तैयारियों के बारे में अवगत कराया।

**सरयू घाट पर सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर जोर**

जिलाधिकारी ने सरयू घाट पर नावों की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती, लाइटिंग और साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय को रूट डायवर्जन की प्रक्रिया को समय पर पूरा करने के लिए कहा गया ताकि यातायात में कोई बाधा न आए।

**सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शौचालय अलर्ट मोड पर**

बैठक में डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि सरयू घाट से लेकर पृथ्वीनाथ मंदिर और दुःखहरण नाथ मंदिर तक के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शौचालय अलर्ट मोड पर रहेंगे। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया।

**अधिकारियों को सख्त निर्देश**

बैठक के दौरान डीएम ने करनैलगंज और सदर गोंडा के उपजिलाधिकारियों, संबंधित विकासखंड के बीडीओ और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

**बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी**

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और पश्चिमी, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *