**जिला चिकित्सालयों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त का कड़ा निर्देश**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
*गोंडा, 29 अगस्त – देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मंडल के सभी जनपदों, जिनमें गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, और श्रावस्ती शामिल हैं, के जिलाधिकारियों को जिला चिकित्सालयों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन अस्पतालों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे।
यह कदम मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के बाद उठाया गया है। इसके अतिरिक्त, आयुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आगामी पुलिस परीक्षा शांति और सुचारू रूप से संपन्न हो, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
इस महत्वपूर्ण निर्देश का उद्देश्य जिला चिकित्सालयों और परीक्षाओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक से बचना है, जिससे नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासन की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित हो सके।



